News portals-सबकी खबर (नाहन)
प्रदेश सरकार के आदेशानुसार 15 नवंबर से 15 दिसंबर, 2019 तक चलने वाले नशे के विरुद्ध विशेष जन जागरूकता अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ आज उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0 परुथी ने नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान से किया।
इस अवसर पर प्रातः 7ः00 बजे उपायुक्त ने सभी प्रतिभागियों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई और सरकारी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक दिखा कर सभी को सजग संदेश दिया। इस दौरान यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज के डॉ0 दिवेश ने नाहन के सभी स्कूलों के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं कि काउंसलिंग भी की और आयुर्वेदिक कॉलेज के डॉ0 पारीक ने सभी को योग व ध्यान से एकाग्र होने के टिप्स भी दिए।
इसके पश्चात उपायुक्त सिरमौर ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसके तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में नशे के विरुद्ध संदेश दिया।
डॉ0 परुथी ने कहा कि समाज में नशे के बढ़ते चलन कि रोकथाम के लिए इस तरह के कदम अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान जिला के हर उपमंडल और खंड स्तर पर नुक्कड़ नाटक, स्वास्थ्य पर चर्चा, पंजीकृत मनरेगा को व्यवसाय परामर्श, नशे के खिलाफ विभिन्न स्कूलों कॉलेजों में स्लोगन लेखन, निबंध लेखन, पेंटिंग कंपटीशन, खेलकूद प्रतियोगिता, योगा सेशन, मेडिटेशन, नशा निवारण कैंप, समूह परामर्श के अलावा लोगों को ड्रग फ्री हिमाचल ऐप का इस्तेमाल और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के माध्यम से सभी को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर नशा निवारण कार्यक्रम के सदस्य सचिव जिला कल्याणकारी अधिकारी विवेक अरोड़ा ने सभी पंचायती राज संस्थानों, युवकमंडल, महिला मंडल व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं को नशा निवारण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन को सहयोग करने कि अपील की।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा, सहायक आयुक्त प्रियंका चंद्रा, सहायक पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर और विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी व नाहन के विभिन्न स्कूलों के 200 से ज्यादा बच्चे भी शामिल हुए।
Recent Comments