News portals-सबकी ख़बर(पांवटा साहिब)
विकासखंड पांवटा के अधीन आने वाले पंचायत गोरखुवाला के गांव खोड़ोवाला भूड़ निवासी रामगोपाल पुत्र साधू राम 3 फिट ऊची झोपड़ी में रहने को मजबूर , रामगोपाल किसी समय आईपीएच विभाग में था तैनात, पत्नी और बेटा के रहते हुए रामगोपाल नर्क जैसे जीवन व्यतीत करने को मजबूर, पूरा परिवार होने पर भी उक्त व्यक्ति को छोड़ा बेहसारा । 10 साल से नरकीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर ।
जानकारी के अनुसार उपमंडल पांवटा साहिब के अधीन आने वाले क्षेत्र पंचायत गोरखुवाला के गांव खोड़ोवाला भूड़ निवासी रामगोपाल पुत्र साधू राम 10 सालो से अपने गाँव मे छोटे से घर मे रहने को मजबूर है । रामगोपाल की ऐसी हालत का पता तब चला जब गोरखुवाला पंचायत के सचिव जयपाल शर्मा पंचायत का फील्ड में सर्वेक्षण के लिए गए थे । जयपाल शर्मा ने बताया के सर्वेक्षण के दौरान उनकी नजर एक छोटी सी झोपड़ी पर पड़ी जिसमें एक व्यक्ति बैठा हुआ नजर आया । तब जयपाल शर्मा ने उस व्यक्ति से बातचीत की जिसमें मालूम हुआ कि रामगोपाल का परिवार में पत्नी और दो बच्चे तीन भाई भी है ।
लेकिन रामगोपाल फिर भी ऐसी जिंदगी जी रहा है । जसपाल शर्मा ने तत्पश्चात उक्त व्यक्ति के बारे में जानकारी हासिल की जिसमें की पता लगा है कि रामगोपाल के तीन अन्य भाई भी है जो उसी गांव में रहते हैं । वही पत्नी और एक लड़का एक लड़की भी है जो कि विकास नगर में रहते हैं। बताया जा रहा है कि रामगोपाल किसी समय आईपीएस विभाग में तैनात थे लेकिन 15 साल पहले रामगोपाल को उसकी पत्नी ने उसे छोड़ कर वहां से चले गए। जिसके बाद रामगोपाल ने आईपीएस की नौकरी भी छोड़ दी थी । अब वह 10 साल से 3 फीट ऊंची झोपड़ी मे नरकीय जीवन बिताने को मजबूर हैं। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर कार परिवार के होते हुए भी यह व्यक्ति यहां पर ऐसे जीवन व्यतीत करने को क्यों मजबूर जबूर हैं ।
Recent Comments