News portals-सबकी खबर(शिमला)
पर्यटकों की आमद और रोजाना खरीदारी के लिए हजारों लोग बाजार पहुंच रहे हैं। यहां नियमों की बेकद्री साफ देखी जा सकती है। शिमला शहर के लोअर बाजार में ग्रामीण इलाकों से खरीदारी के लिए स्थानीय लोग बड़े स्तर पर पहुंच रहे हैं। जबकि मालरोड और रिज पर पर्यटकों की भारी भीड़ मौजूद रह रही है। कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियात के आदेश जारी किए हैं। इनमें लोगों को कोविड का टेस्ट करवाने और वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने की सलाह दी गई है।
हालांकि भीड़ को रोकने के लिए फिलहाल कोई नियम नहीं बनाया गया है और इसी ढील की वजह से बाजार में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है। गौरतलब है कि कोविड के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और सभी जिलों को सतर्क रहने के आदेश जारी किए गए हैं। ऐसे हालत में शिमला शहर में बढ़ती भीड़ खतरनाक साबित होती जा रही है। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा है कि कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को भीड़ में जाने से बचना होगा। मास्क और सैनिटाइजर का नियमित रूप से इस्तेमाल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहद जरूरी होने पर ही बाजार आने की सलाह दी है।
Recent Comments