News portals -सबकी खबर ( कुल्लू )
जिला कुल्लू की खराहल घाटी के धारठ गांव में मंगलवार रात एक मकान आग की भेंट चढ़ गया। बरसात के चलते पीडि़त परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। मकान में मंगलवार रात अचानक चिंगारी भडक़ गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। जब मकान में आग भडक़ी उस समय परिवार के लोग घर में ही सोए हुए थे। जैसे-तैसे सभी अपनी जान बचाने के लिए बाहर की तरफ दौड़े।
आग किन कारणों से लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर लपटों पर काबू पाया। इस अग्निकांड में पीडि़त परिवार का पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आगजनी में मकान मालिक भागी राम पुत्र लुदर चंद्र के मकान सहित कपड़े, रजाई, कंबल, सोने-चांदी के आभूषण, नकदी व घरेलू सामान आदि जल गया। अग्निशमन विभाग के सब-फायर ऑफिसर दुर्गा सिंह ने कहा कि इस आगजनी में डेढ़ मंजिला मकान जल गया है। आग लगने का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Recent Comments