News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
विकासखंड पांवटा साहिब कार्यालय से महज़ 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंचायत जामनिवाला में एक गरीब परिवार को सरकारी की सभी योजनाओं से वंचित रखा गया है । इस गरीब परिवार के पास ना तो रहने के लिए पक्का मकान है और ना ही रोशनी के लिए बिजली, सभी मूलभूत सुविधाओं से वंचित यह परिवार अब दर-दर की ठोकरें खा रहा है । बरसात के दिनों में यह परिवार टूटे-फूटे मकान में अपना जीवन निर्वहन कर रहे हैं । इस गरीब परिवार के तरफ ना तो पांवटा साहिब के विकास खंड अधिकारी व स्थानीय नेता और ना ही पंचायत प्रधान की अभी तक नजर पहुँच पाई है । ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर दो पीढ़ी इसी झोपड़ी में करने वाले परिवार के साथ आखिर अनदेखी क्यों की गई होगी । हालांकि स्थानीय विधायक और विकास खंड अधिकारी पंचायती राज में विकास की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ और ही नजर आ रहा है ।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जामनिवाला के अंतर्गत आने वाले गांव खारा में 90 वर्षीय गेलो देवी पत्नी स्व० गुरुमुख के पास न रहने के लिए पक्का मकान है और न ही रोशनी के लिए बिजली है। गेलु देवी ने बताया कि उनके पास दो पुत्र है । हालांकि 1 पुत्र अब अपने अलग घर में रहता है लेकिन एक पुत्र 65 वर्षीय रामप्रसाद उन्हीं के साथ रहता है। गेलो देवी ने बताया कि पंचायती राज का कोई भी अधिकारी उनके पास अभी तक उनका दर्द पूछने नहीं आया है । हालांकि कई बार पंचायत तौर पर कई लोग आए हैं और फोटो खींचकर यहां से चले गए हैं लेकिन उनका मकान अभी तक नहीं बन पाया है ।
वही गेलु देवी के 65 वर्षीय पुत्र राम प्रसाद ने बताया कि जामनिवाला पंचायत का पंचायत प्रधान और ना ही वार्ड मेंबर उनके घर की स्थित को देखने तक नही पहुंचा है । उन्हें केवल यह बताया जाता है कि उनकी मकान की फाइल आगे भेज दी गई है लेकिन अभी तक मकान बनाने का पैसा अभी तक नही आया |
जामिनी वाला के पूर्व उप प्रधान जसमेर सिंह ने बताया कि इस गरीब परिवार के पास ना तो रहने के लिए पक्का मकान है और ना ही बिजली की सुविधा है । ऐसे में उन्होंने जयराम सरकार से आग्रह किया है कि ऐसे गरीबों को सभी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए ।
बता दे कि विकास खंड पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली पंचायतों में अधिकतर फर्जी बने गरीब अधिक है । सरकारी योजनाओं का जिसका लाभ अधिकतर वही उठाते है, वहीं सूत्रों से पता चला है कि सत्ता पक्ष के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है । ताकि वोट बैंक की राजनीति बनी रहे । वही अधिकारी द्वारा भी गरीब लोगो को नजरअंदाज कर देते है |
उधर ,इस बारे में विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं किया गया ।
उधर ,एसडीएम पांवटा एल आर वर्मा ने बताया कि गरीब वर्ग के लोगो को अलग अलग योजनाओं के तहत पका मकान मिलते है जो पंचायत स्तर पर भी उपलब्ध करवाया का सकता है ।
Recent Comments