News portals- सबकी खबर
पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 9 में डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हो गई । व्यक्ति का इलाज देहरादून के निजी अस्पताल में चल रहा था । शुक्रवार को टेक्सी चालक प्रवीण की मौत हो गई। शनिवार को सीएमओ समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुची ।गौरतलब हो कि पांवटा साहिब के देवी नगर में स्थित वार्ड नंबर 9 के (46) वर्षीय प्रवीण कुमार की शुक्रवार देर रात देहरादून के निजी अस्पताल में मौत हो गई । बता दे कि प्रवीण को पिछले 1 सप्ताह से लगातार बुखार की शिकायत थी लेकिन सिंपल बुखार की दवा डॉक्टर से खाते रहे । हालत के बिगडने बाद परिवार के लोगों द्वारा उन्हें देहरादून के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उनकी 3 दिन उपचार के बाद मौत हो गई ।
उधर, जिला सिरमौर की स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और परिवार के लोगों से इस बारे में जानकारी ली गई । वही परिवार को लोगों को बुखार या किसी भी परेशानी में तुरंत संपर्क करने के लिए कहा गया है। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां घरों के आस-पास कूलर में पल रहे डेंगू के लारवा भी दिखाएं उन सभी को इस स्थिति से निपटने के लिए जागरूक भी किया गया।उधर, इस बारे में सीएमओ के के पराशर ने कहा कि डेंगू का एक संदिग्ध मामला सामने आया है जिसमें प्रवीण वर्मा की मौत हो गई है। फिलहाल देहरादून से निजी अस्पताल की रिपोर्ट मंगवाई गई है उसके बाद ही आगे की कार्रवाई हम अम्ल में लाई जाएगी।
इस बारे में सीएमओ के के पराशर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम बार-बार लोगों से अपील कर रही है घरों में कूलर, टायर, गमलों में साफ पानी इकट्ठा ना होने दें अगर कूलर में पानी इकट्ठा है तो उसमें समय-समय पर केरोसिन तेल डाल दें ताकि डेंगू के मच्छर वहाँ ना पनप सकें। उन्होंने कहा कि लोगों की अवेयरनेस डेंगू से आपके परिवार की जान बचा सकती है।
Recent Comments