News portals- सबकी खबर (नाहन) उतरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर स्थित माता बाला सुन्दरी मन्दिर में चल रहे आश्विन नवरात्र पर्व के छठवें नवरात्रि अवसर पर लगभग 11 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन करके आर्शीवाद प्राप्त किया।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मन्दिर न्यास राम कुमार गौतम ने बताया कि छठवें दिन माता को लगभग 8 लाख 46 हजार 140 रूपये नगद राशि, तथा 3 ग्राम सोना,2 किलो 80 ग्राम चांदी के अतिरिक्त 3 चांदी के सिक्के चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा भेंट किये गए। सिरमौर जिले के प्रसिद्ध मंदिर त्रिलोकपुर में नवरात्र में माता के दर्शन करने दूर- दूर से आये श्रद्धालुओ से मंदिर की शोभा और ज्यादा बड़ गई है |
श्रद्धालुओ से मंदिर के चारो और भीड़ है | भक्तो को दर्शन करने के लिए पंक्तिबद्ध किया जा रहा है ततपश्चात सभी को दर्शन करने का अवसर प्राप्त हो रहा है |
Recent Comments