Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

माँ बालासुंदरी मंदिर में लगी भक्तोंं की कतारें, 15 हजार ने नवाया शीश, 480 पुलिस जवान संभाल रहे सुरक्षा का जिम्मा

News Portals सबकी खबर(नाहन) 

प्रदेश के त्रिलोकपुर स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर में चल रहे नवरात्र पर्व के इन दिनो देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 15,000 श्रद्वालुओं ने माता के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मंदिर न्यास राम कुमार गौतम ने बताया कि तीसरे दिन माता को लगभग आठ लाख 68 हजार 63 रुपए नकद राशि श्रद्धालुओं द्वारा भेंट की गई। 15 दिवसीय शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को नौ हजार श्रद्धालुओं ने माता बालासुंदरी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

उपायुक्त सिरमौर एवं त्रिलोकपुर मंदिर न्यास के आयुक्त रामकुमार गौतम ने बताया कि मंगलवार को दूसरे नवरात्र के दिन देश के विभिन्न राज्यों से शीश नवाने पहुंचे श्रद्धालुओं ने करीब 7,07,440 रुपए की नकद राशि मां के चरणों में अर्पित की। श्रद्धालुओं ने दूसरे नवरात्र को 1280 ग्राम चांदी व आठ ग्राम सोना चढ़ावे के रूप में अर्पित किया। उत्तर भारत के प्रसिद्ध महामाया बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र के दूसरे दिन पूरा मंदिर परिसर मां के जयकारों से गूंजता रहा। उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने बताया कि त्रिलोकपुर मेला 26 सितंबर से लेकर नौ अक्तूबर तक चलेगा। मंदिर परिसर को फूलों और लडिय़ों से सजाया गया है। इसके अतिरिक्त लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत मेला परिसर में पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे और पुलिस बल तैनात है।


उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष बसों की सुविधा भी उपलब्ध की गई है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए चिन्हित स्थानों पर पेयजल की भी समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर भंडारे भी लगाए जा रहे हैं। मंदिर में नारियल चढ़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है तथा केवल सूखा प्रसाद चढ़ाने की अनुमति है।

उधर पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर को सुरक्षा की दृष्टि से पांच सैक्टर में बांटा गया है। त्रिलोकपुर मंदिर व आसपास के कैंपस के चार सैक्टर बनाए गए हैं, जबकि पांचवां सैक्टर माता ललिता देवी मंदिर का बनाया गया है। क्योंकि यह मंदिर कुछ दूरी पर है। ऐसे में इस मार्ग पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है। मेला स्थल पर 480 के करीब सिरमौर पुलिस के जवानों के अलावा छठी बटालियन धौलाकुआं व होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। मेला स्थल पर भिक्षावृत्ति पर पूरी पाबंदी रहेगी तथा मंदिर के आसपास यदि कोई भी व्यक्ति भीख मांगते हुए नजर आता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने बताया कि मेले के दौरान पाकेटमार पर भी पूरी नजर रहेगी तथा पुलिस का एक दस्ता सादे वस्त्रों में मेला स्थल पर राउंड दि क्लाक तैनात किया गया है। हरियाणा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों व अन्य वाहनों को डायवर्ट किया गया है। पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थान बनाए गए हैं।

Read Previous

नशे के 1723 ट्रामाडोल कैप्सूल के साथ एक मोटरसाइकिल सवार गिरफ्तार

Read Next

262 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित चमियाणा में अटल सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा संस्थान का आगाज

error: Content is protected !!