News portals-सबकी खबर (शिमला)
नवरात्र पर्व के दौरान श्रद्धालु अपनी इच्छा से मंदिरों में भंडारे का आयोजन नहीं कर पाएंगे। श्रद्धालुओं द्वारा भंडारा दिए जाने पर संशय बना हुआ है। भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग व सरकार के पास अभी तक जिला प्रशासन व मंदिर प्रभारी के आए सुझाव में कहा गया है कि मंदिरों में लोगों को भंडारे के आयोजन को लेकर छूट न दी जाए। हालांकि इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है।
इस पर शुक्रवार को सरकार के साथ संबंधित विभाग, जिला प्रशासन व मंदिर प्रभारियों के साथ बैठक होगी। यह बैठक ऑनलाइन ही भाषा विभाग के मंत्री ले सकते हैं। इस दौरान जिलों से आने वाले सुझाव के बाद ही सरकार नवरात्र पर किस तरह की व्यवस्थाएं करनी हैं, इस पर अंतिम निर्णय लेगी। हांलाकि सूत्र बताते हैं कि इस बार नवरात्र के दौरान केवल मंदिर प्रशासन द्वारा एसओपी के तहत भंडारे के आयोजन को लेकर मंजूरी दी जा सकती है।
Recent Comments