Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

फिर रक्तरंजित हुआ धौलाकुआं, कार ने कुछ ले तीन राहगीर, एक की मौत, दो गंभीर

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब) पांवटा साहिब विकास खंड के धौला कुंआ में एक और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर एक आल्टो कार ने 3 लोगों को कुचल दिया है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि 3 अन्य घायल हो गए हैं। 2 गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर किया गया है।
पांवटा साहिब के धौलाकुंआ के समीप 4 दिनों के भीतर रोडरेज की दूसरी दिल दहलाने वाली घटना पेश आई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार यहां पांवटा साहिब से नाहन की तरफ जा रही अल्टो कार ने एक के बाद एक 3 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि एक दुर्घटना होने के बाद कार चालक ने फरार होने की मंशा से गाड़ी को और अधिक गति से भगाया। जिससे कई लोग तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत पावटा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया है।


बताया जा रहा है कि लोगों को कुचलने वाला कार चालक मामराज खुद भी घायल हो गया है। मामराज का पांवटा साहिब अस्पताल में इलाज चल रहा है पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुरेश शर्मा पुत्र दौलत राम , गांव डूंगी कंड़याण के रूप में हुई है। जबकि 28 वर्षीय सचिन पुत्र समन सिंह ,40 वर्षीय साजिद पुत्र हफीज गंभीर रूप से घायल हुए है। दोनों घायलों के पांवटा साहिब अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बताते चलें कि 4 दिन पहले होली पर्व के दौरान भी धौला कुआं क्षेत्र में एक कार से तीन मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारी गई थी। जिनमें से दो की मौत हो गई थी। हालांकि बाद में यह मामला हत्या का मामला निकला। जिसमें पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार भी किया है। ऐसे में पुलिस ने इस हादसे के भी हर पहलू की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है और साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है।

डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की उन्होंने कहा कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है दो गंभीर घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है रमाकांत ठाकुर ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

Read Previous

नगर निगम शिमला की चुनावी कमान सुखराम चौधरी को : भाजपा

Read Next

प्रदेश में दसवीं में सौ फीसदी अंक लेने वाले हिमाचली बने ग्रामीण डाक सेवक

error: Content is protected !!