News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
वीरवार को देहरादून से निजी कार्यक्रम से वापिस प्रदेश लौटते हुए कुछ क्षण के लिए पांवटा साहिब में विश्राम गृह में रुके प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पत्र बम चलाने का रिवाज ही गलत है। अब सरकार के पास इस मामले के तथ्य आ गये हैं तो निश्चित तौर पर कोई कार्रवाई होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हिमाचल का ऐसा राजनीतिक कल्चर नहीं है और यदि संगठन को पत्र बम कांड में संलिप्त लोगों का पता चल गया है तो पार्टी या सरकार को उसमें प्रभावी कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह रिवायत ही गलत है। यदि किसी को सरकार और पार्टी से कोई शिकायत है तो वह संगठन व उचित स्तर पर बात कर सकता।
कांग्रेस पार्टी के संगठन की प्रदेश से लेकर ब्लाॅक तक की कमेटियों को भंग करने का सवाल पर उन्होने कहा कि यह पार्टी का अपना मामला है। कांग्रेस पार्टी मे वैसे भी नोमिनेशन होता है चुनाव नही। सभी पार्टियों मे संगठन बदलाव के ऐसे निर्णय होते रहते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल देहरादून मे विवाह समारोह से वापस लौट रहे थे। इस दौरान प्रदेश की सीमा पर पांवटा भाजपा ने विधायक सुखराम चौधरी की अगुवाई मे उनका स्वागत किया।
Recent Comments