न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर
राजकीय उच्च विद्यालय दिघाली में दीघाली निवासी समाजसेवी नितिन शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा ने स्कूली बच्चों को शूज वितरित किये। शर्मा परिवार ने दानवीर होने का एक उदाहरण प्रस्तुत किया है । स्थानीय विद्यालय की कक्षा 6ठी से कक्षा 10 वीं तक के जरूरतमंद विद्यार्थियों को 20 जोड़े जूते उपलब्ध करवाएं है ।
गौरतलब हो कि उक्त परिवार प्रति हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों को जूते, स्वेटर एवं अन्य आवश्यक चीजें उपलब्ध करवाते हैं । इसी विद्यालय के साथ 2 ओर राजकीय प्राथमिक विद्यालय दीघाली अंबाडा तथा नजदीकी विद्यालय में भी जरूरतमंद विद्यार्थियों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
राजपुर पंचायत में मुकेश शर्मा एवं नितिन शर्मा द्वारा समाज में योगदान कर शिक्षा के योगदान में बहुमूल्य सहयोग करने की भावना बारे लोग द्वारा भरपूर प्रशंसा की जा रही है।
राजकीय उच्च विद्यालय दिघाली प्रबंधक समिति के अध्यक्ष आशा देवी समस्त कार्यकारिणी एवं विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया है । शर्मा परिवार ने भविष्य में विद्यालय के विकास एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने बारे यथाशक्ति ,यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है । स्कूल शूज प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी उक्त परिवार के प्रति आभार जताया है।
Recent Comments