न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर (पांवटा साहिब )
प्रदेश भर में उच्च शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 26 जून से दो अगस्त तक मानसून की 38 छुट्टियां रहेंगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को छुट्टियों के शेड्यूल की अधिसूचना जारी कर दी है। बीते साल 25 जून से 31 जुलाई तक छुट्टियां हुई थीं। सरकार ने इस साल छुट्टियों में एक-दो दिन का बदलाव किया है।
कुल्लू जिला के स्कूलों में 23 जुलाई से 14 अगस्त तक 23 दिनों की मानसून छुट्टियां रहेंगी। शीतकालीन स्कूलों में 22 से 27 जुलाई तक छह दिनों की मानसून ब्रेक होगी। बीते कुछ दिनों से मानसून ब्रेक को लेकर असमंजस बना हुआ था।
मार्च महीने में निदेशालय ने 25 जुलाई से 31 अगस्त तक छुट्टियां करने की अधिसूचना जारी करने के बाद वापस ले ली थी। इससे यह स्पष्ट नहीं हो रहा था कि मानसून ब्रेक कब से होगी।
अधिकांश शिक्षक संघ अगस्त महीने के दौरान छुट्टियां करने के पक्ष में थे। संघ के पदाधिकारियों का तर्क था कि अगस्त महीने में ज्यादा बारिश होती है। ऐसे में स्कूलों को बंद करना पड़ता है।
बीते साल भी कई जिलों में उपायुक्तों ने भारी बारिश के चलते स्कूलों को बंद किया था। लेकिन प्रदेश सरकार ने शिक्षक संघों की मांग की जगह पुरानी व्यवस्था को ही बरकरार रखते हुए हल्का बदलाव किया है।
Recent Comments