News portals-सबकी ख़बर(पांवटा साहिब)
होला मोहल्ला के पावन पर्व की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक आज बुधवार को गुरुद्वारा पांवटा साहिब के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रबंध कमेटी गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के उप प्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह ने की। एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा बैठक में विशेष तौर पर मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा पांवटा साहिब में सदियों से मनाया जा रहे होला मोहल्ला के ऐतिहासिक पर्व की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक गुरुद्वारा पांवटा साहिब में बुलाई गई। बैठक में होला मोहल्ला की तैयारियों के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मैनेजर सरदार जगीर सिंह ने नगर परिषद के समक्ष मांगों को रखा।
उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा पांवटा साहिब प्रबंधन समिति द्वारा होला मोहल्ला का पावन पर्व 8 मार्च से 11 मार्च तक मनाया जा रहा है। जिसमें 8 मार्च को नगर कीर्तन, 9 मार्च को कवि दरबार, 10 मार्च को निशान साहिब की सेवा व 11 मार्च को यमुनानगर से पहुंचने वाले नगर कीर्तन का स्वागत सत्कार किया जाएगा। इस मौके पर पांवटा साहिब पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालु को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे बड़े आयोजन में सर्वप्रथम ट्रैफिक की समस्या सामने आती है। जिसके लिए आवश्यकता है कि पुलिस प्रशासन विशेष तौर पर ट्रैफिक प्लान कर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि नगर परिषद पांवटा साहिब द्वारा इस दौरान लगाए जाने वाले मेले में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब से लघु सचिवालय व पांवटा साहिब बाजार चौक से लेकर गुरुद्वारा पांवटा साहिब तक लगी दुकानों के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित रहता है।
यहां तक कि आपातकालीन स्थिति में भी एंबुलेंस व फायर बिग्रेड के लिए मार्ग उपलब्ध नहीं होता। ऐसे में उन्होंने आग्रह किया कि अगले माह होने वाले के पर्व पर गुरुद्वारा रोड को मेले की दुकानों से मुक्त रखा जाए ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रखा जा सके।
इसके अतिरिक्त होला मोहल्ला के दौरान शहर की सफाई बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था व मोबाइल शौचालय को लेकर भी चर्चा की गई। यात्रियों के लिए तत्काल फर्स्ट ऐड सुविधा 24 घंटे विद्युत सप्लाई और स्ट्रीट लाइट आदि की मरम्मत कार्य समय से पूरा करने के लिए आग्रह किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा यह आग्रह भी किया गया कि गुरुद्वारा साहिब के समक्ष की पार्किंग में दुकानें ना लगाई जाए ताकि यहां संगत के लिए लंगर की व्यवस्था की जा सके।
इस मौके पर एसडीएम एलआर वर्मा ने कहा कि होला मोहल्ला के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालु पांवटा साहिब पहुंचते हैं। ऐसे में आपसी सहयोग और सौहार्द के साथ ही इस मेले को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सकता है। उन्होंने सभी संगठनों से अपील की कि ऐसे में कानून व्यवस्था को बनाए रखें।
इस मौके पर एसएचओ पांवटा साहिब संजय शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद एसएस नेगी, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से गुरमीत सिंह, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद संजय सिंघल, पूर्व उपाध्यक्ष व पार्षद नवीन शर्मा, पार्षद हरविंदर कौर, भावना चांनना, इंदरप्रीत कौर, धनवीर कपूर, अजीत सिंह, राजेंद्र सिंह मान, सीमा देवी, पवन जस्सल आदि मौजूद रहे।
Recent Comments