एसडीएम ने दी डीएम सिरमौर के नए आदेशों की जानकारी
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
व्यापार मंडल संगड़ाह की आपातकालीन बैठक में शनिवार को डीएम अथवा उपायुक्त सिरमौर के नए आदेशों के मुताबिक रविवार को बाजार बंद रखे जाने के मुद्दे पर चर्चा की गई। बाद दोपहर हुई उक्त बैठक से पूर्व एसडीम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी द्वारा व्यापार मंडल प्रतिनिधियों से जिला दंडाधिकारी के संडे को बाजार बंद रखने संबंधी नए आदेशों पर चर्चा की गई। व्यापार मंडल प्रधान रणजीत चौहान ने बताया कि, जिला प्रशासन अथवा डीएम के आदेश के मुताबिक रविवार को बाजार में दूध, ब्रेड, शराब, केमिस्ट व मीट शॉप के अलावा ढाबे व रेस्टोरेंट तय शर्तों के मुताबिक ही खुलेंगे।
ढाबा अथवा रेस्टोरेंट संचालक लोगों को बिठाने की बजाय खाना बनाकर घरों अथवा दफ्तरों में सप्लाई कर सकेंगे। उक्त बैठक में 120 के करीब दुकानदारों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का ध्यान रखने की भी अपील की गई। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह में लोगों की स्तर्कता के चलते अब तक केवल 55 के करीब लोग पाए गए हैं जिनमें से 50 से अधिक ठीक हो चुके हैं। जिला दंडाधिकारी के उक्त आदेश न मानने वालों के खिलाफ भादंसं की धारा 188, 269 व 270 के तहत कार्यवाही की जा सकती है।
Recent Comments