News portals-सबकी खबर
राजकीय महाविद्यालय भरली आँज भोज में बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर ने महाविद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र कुमार शर्मा से मुलाकात की । उन्होंने महाविद्यालय के नए भवन निर्माण से संबंधित समस्याएं व उससे संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया । उक्त महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के परिणामों को , जो महाविद्यालय के छात्रों ने शत-प्रतिशत पास करने के लिए प्राचार्य व महाविद्यालय के सभी प्रध्यापको को बहुत- बधाइयां दी। उन्होंने इस सफलता के लिए महा विद्यालय प्रशासन , शिक्षको और छात्रों के मेहनत का नतीजा बताया ।
बीडीसी चेरमेन तोमर ने महाविद्यालय प्रशासन को विशवास दिलाया कि जो भी समस्या इस नये महाविद्यालय में है जैसे खाली पदों को भरने की, महाविद्यालय को स्कूल कैंपस से महाविद्यालय के नए भवन में शिफ्ट करने की, मैदान की इन सभी का को विधायक सुखराम चौधरी के द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाएगा तथा शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के समक्ष रखकर यथाशीघ्र समाधान निकाल दिया जाएगा ताकि महाविद्यालय के छात्रों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े ।
तोमर ने कहा कि कॉलेज प्रशासन के सार्थक प्रयासों से महाविद्यालय के छात्र आज हिमाचल में अपनी जगह बनाए हैं वह चाहे सांस्कृतिक कार्यक्रम है, खेलकूद गतिविधियां हैं, चाहे शैक्षणिक गतिविधियां दूरदराज का यह महाविद्यालय जो जून 2015 में बना है तथा इसको बनकर ज्यादा समय भी नहीं हुआ है , दिन दुगुनी और रात चौगुना विकास के पथ पर अग्रणी हो रहा है । इस अवसर पर महाविद्यालय की अन्य गतिविधियों की जायजा लिया । महाविद्यालय में सभी कर्मचारियों ने इस सहयोग के लिए तोमर जी का कॉलेज पधारने के लिए आभार व्यक्त किया ।
Recent Comments