News portals-सबकी खबर (नालागढ़ )
प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा के उपरांत आदेशों की अवहेलना करने पर 15 वाहनों को जब्त किया गया है। एसडीएम, डीएसपी व आरटीओ की टीम ने इनमें दस बसों, चार छोटे व एक टैंपो ट्रैवलर वाहन को एमवी एक्ट 1988 के तहत नियमों की अवहेलना करने पर इन्हें जब्त किया गया है।
आरटीओ रविंद्र शर्मा की टीम ने इन वाहनों को जब्त किया है। आरटीओ रविंद्र शर्मा ने कहा कि इन वाहनों ने सरकार के आदेशों की अवहेलना की, जिस पर यह वाहन सड़कों पर चलते हुए नजर आए, जबकि लॉकडाउन की स्थिति में वाहनों के चलने पर रोक लगाई गई थी और आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को बाकायदा परमिशन लेनी होती है और उनके आगे वाले शीशे पर संबंधित कार्य के बारे में बोर्ड चस्पा होना लाजमी होता है। उन्होंने कहा कि इन वाहनों को एमवी एक्ट 1988 के तहत नियमों की अवहेलना करने पर जब्त कर लिया गया है, जिन पर नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Recent Comments