News portals-सबकी खबर ( संगड़ाह )
भाजपा नेता एवं हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड अध्यक्ष बलदेव भंडारी द्वारा तहसीलदार संगड़ाह आत्माराम नेगी व क्षेत्र के भाजपा नेताओं की मौजूदगी में संगड़ाह में कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन किट वितरित की गई। विश्राम गृह परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों, भाजपा नेताओं तथा प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से उक्त मेडिकल किट कोरोना पॉजिटिव लोगों के घर तक पहुंचाने के लिए दी गई।
बलदेव भंडारी ने कहा कि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा होम आइसोलेशन में मौजूद क्षेत्र के कोविड मरीजों के लिए उक्त किट भेजी गई। स्वास्थय खंड सगड़ाह में वर्तमान में 99 होम आइसोलेटेड मरीज बताए जा रहे हैं, जिनमें से हाल ही में कोरोना संक्रमित लोगों को यह होम आइसोलेशन किट वितरित की गई। किट में दवाइयों व इम्यूनिटी बूस्टर के अलावा थर्मामीटर आदि उपकरण भी मौजूद है। इस दौरान भाजपा नेता बलबीर चौहान, रूप सिंह, प्रताप तोमर, बलवीर ठाकुर, प्रताप सिंह, विनोद व अनिल आदि भी मौजूद रहे।
भाजपा नेता बलबीर चौहान ने बताया कि, संगड़ाह में 21, ददाहू में 28 व हरिपुरधार, बोगधार व नौहराधार मे क्रमशः 17-17 होम आइसोलेशन किट वितरित की गई। उन्होंने कहा कि, प्रशासन की निगरानी में कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक होम आइसोलेशन किट का वितरण किया जाएगा।
Recent Comments