होम डिलीवरी का समय रहेेगा दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक
News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला प्रशासन सिरमौर ने लोगों की सुविधा के लिए होम डिलीवरी सिस्टम शुरू किया है ताकि कर्फ्यू में दी गयी ढील के दौरान कम से कम लोग घरों से बहार निकले।
उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने यह जानकारी देते हुए बताया की होम डिलीवरी का समय दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक रहेेगा। इस अवधि के बाद भी ऑर्डर लिया जा सकता है और बंद शटर के पीछे पैकेज तैयार किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि समय बचाने के लिए प्री-पैकेजिंग की जाएगी और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि पैकेजिंग पर्यावरण के अनुकूल हो। उन्होंने कहा कि होम डिलीवरी सिस्टम को सभी ब्लॉक में प्राथमिकता पर क्रियान्वित किया जायेगा तथा आने वाले दिनों में नई फर्मों को भी जोडा जाएगा।
उन्होंने बताया कि डिलीवरी देने वाले व्यक्तियों को उचित मास्क पहनने और सैनिटाइजर साथ ले जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। होम डिलीवरी सिस्टम के अंतर्गत ऑनलाइन लेनदेन को प्रोत्साहित किया जाएगा।
डॉ परूथी ने आमजन से अनुरोध करते हुए कहा कि होम डिलीवरी सिस्टम को प्रोत्साहित कर इसे सफल बनाने के लिए सहयोग करें।
Recent Comments