News portals-सबकी खबर(नाहन)
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सभी विभागों को कोरोना वायरस से बचने के लिए हिदायतें जारी करने के बाद उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज जिला के सभी संबंधित विभागों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सावधनी बरतने का परार्मश जारी किया है। उन्होंने बताया कि नवीन कोरोना वायरस सर्वप्रथम चीन के वुहान शहर में निमोनिया के रोगियों में अचानक वृद्वि के रूप में सूचित हुआ है। इस रोग में खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि फ्लू जैसे लक्षण मिलते है।
उन्होंने बताया कि ऐसे सभी व्यक्ति जिन्होंने पिछले 14 दिनों के दौरान चीन की यात्रा की हो और जिनमें अचानक बुखार व खासी तथा सांस लेने की परेशानी हो तो वह तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सालय में निःशुल्क जांच करवा सकते हैं।
उन्होंने जिला के सभी लोगों से कोरोना वायरस से बचाव बारे अपील करते हुए कहा कि वह खांसते व छींकते समय रूमाल या कोई कपड़ा मुंह पर अवश्य रखे और दूसरों से वार्तालाप करते समय उचित दूरी बनाए रखे तथा कम से कम लोगों से हाथ मिलाए । इसके अलावा भीड-भाड वाले स्थानों पर जाने से परहेज करे और मांस और अंडे को अच्छी तरह पकाकर खाएं तथा जंगली व पालतू जानवरों के साथ असुरक्षित सम्पर्क से बचें।
डॉ0 परूथी ने सभी शिक्षण संस्थानों से अपील कि है कि वह कोशिश करे कि किसी प्रकार की भीड़ न जुटाई जाए, स्कूल के वक्त एक जगह ज्यादा बच्चों को न जुटाया जाऐ, पिछले 28 दिनों मे अगर कोई स्कूली छात्र या स्टाफ ऐसे देश मे गया हो, जहां पर कोरोना वायरस का असर हो, तो तुरन्त उसका चौकअप करवाया जाऐ, किसी बच्चे को खांसी-जुखाम-बुखार हो तो माता-पिता से कहें कि उसे डाक्टर को जरूर दिखाऐं और उसे स्कूल न भेजें व टीचर्स बच्चों को हाथ धोने, छींक के दौरान मुंह ढ़कने, टीशू के हस्तेमाल के बारे में जानकारी दें। हाथों से मुंह, नाक और आंखों को बार-बार न छुऐं। दरवाजे के हैंडल, स्वीचबोर्ड, डेस्कटोप, हैंड रेलिंग को बार-बार छुने से बचें। स्कूल मे जगह जगह हैंड सैनेटाईजर रखें, रेस्टरूम में साबून-पानी की सही सुविधा दें। हॉस्टल में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें, वायरस के लक्षण पाए जाने पर स्थानीय अस्पताल के अधिकारियों को समय पर बुलाऐं।
उन्होंने बताया कि इस वायरस के बारे में अधिक जानकारी के लिए नेशनल कॉल सेंटर नम्बर 91-11-23978046 व विभाग के निःशुल्क हेल्पलाईन नम्बर 104 पर भी सम्पर्क कर सकते है ।
Recent Comments