News portals- सबकी खबर (पांवटा साहिब) आदर्श रामलीला क्लब राजबंन के द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विशाल वालिया जिला कांग्रेस महासचिव ने भाग लिया विशाल वालिया ने वहां पर जाकर लोगों को रामलीला की शुभकामनाएं दी |
रामलीला के सदस्यों को अपनी तरफ से हर संभव मदद देने के लिए बोला विशाल वालिया ने बोला कि आज हमारी संस्कृति इसी वजह से जीवित है कि आज भी गांव में लोगों को पुरानी संस्कृति के बारे में बोला जाता है और बताया जाता है क्लब के सदस्यों के द्वारा विशाल वालिया का जोरदार स्वागत किया|
विशाल वालिया ने अपनी तरफ़ से क्लब को 5100 रुपए दिए जिसके लिए क्लब ने उनका धन्यवाद किया उनके साथ मजदूर नेता प्रदीप चौहान रफीक दिनेश मनोज अनिल पीने रतन कुलदीप रोहित राजेश आदि थे |
Recent Comments