News Portals -सबकी खबर (नाहन ) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने विधानसभा चुनाव, 2022 के संबंध में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक की सहायता के लिए सहायक व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार रोहित, प्रबंधक यूको बैंक शिलाई, जिनका मोबाईल नंबर 6296846500 है, को 55-पच्छाद(अनुसूचित जाति) विधान सभा क्षेत्र का सहायक व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार शगुन शर्मा, सयुक्त प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा राजगढ, जिनका मोबाईल नंबर 8894623155 है, को 56-नाहन विधान सभा क्षेत्र का सहायक व्यय पर्यवेक्षक, अमित कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक पंजाब नैशनल बैंक नाहन, जिनका मोबाईल नंबर 8002878868 है, को 57-श्री रेणुका जी (अनुसूचित जाति) विधान सभा क्षेत्र का सहायक व्यय पर्यवेक्षक, विवेक कुमार, सहायक प्रबंधक यूको बैंक बागथन, जिनका मोबाईल नंबर 9015244631 है, को 58-पांवटा साहिब विधान सभा क्षेत्र का सहायक व्यय पर्यवेक्षक तथा वैभव शर्मा, प्रबंधक कैनरा बैंक नाहन, जिनका मोबाईल नंबर 9914015224 है, को 59-शिलाई विधानसभा क्षेत्र का सहायक व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह सभी सहायक व्यय पर्यवेक्षक वीडियो सीडी की रिपोर्ट देखेंगे और प्रत्येक उम्मीदवार से संबंधित सभी शिकायतों और रिपोर्ट को पढ़ेगें और आरओ मुख्यालय पर तैयार छाया अवलोकन रजिस्टर का अध्ययन करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आरक्षित सहायक व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं जिनमें ललित रावल, शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पांवटा साहिब, मोबाईल नंबर 9736003624, प्रवेश कुमार, सहायक प्रबंधक यूको बैंक पुरूवाला पांवटा साहिब, मोबाईल नंबर 9793646478, कलसुंग सोउनम, प्रबंधक यूको बैंक शिलाई, मोबाईल नंबर 9082037773, जोगिन्द्र सिंह वर्मा, प्रबंधक पंजाब नैशनल बैंक बडू साहिब, मोबाईल नंबर 9459839460 और सत्बीर, प्रबंधक पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक पांवटा साहिब, मोबाईल नंबर 8307932020, को आरक्षित सहायक व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
Recent Comments