News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर ने नाहन के सैन की सेर में वन विभाग के साथ मिलकर ‘जंगली फल लगाओ फसल को बचाओ’ और ‘स्वस्थ वातावरण, स्वस्थ जीवन’ नारे के तहत पौध रोपण किया। इस पौध रोपण अभियान में जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर आर.के. चौधरी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
इस पौध रोपण अभियान में कचनार, आंवला, बेहड, शीशम और जामुन जैसे 150 उपयोगी व औषधीय पौधें रोपित किए गए। इस दौरान उन्होंने मौजूदा लोगों को बताया कि पौध रोपण अभियान को भी एक विधिक सेवा के भाग के रूप में शामिल किया गया है। यह अभियान प्रतिवर्ष मानसून के शुरू होने के समय चलाया जाता है। इस दौरान उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोगो को दी जाने वाली निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता की जानकारी भी प्रदान की तथा जनता से अनुरोध किया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठाएं।
इस अभियान में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी डा0 अबीरा बंासु, वन अधिकारी सौरव जाखड, पंचायत व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया।
Recent Comments