News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला सिरमौर में कोरोना महामारी की निगरानी को लेकर गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति के सदस्य एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर बसंत वर्मा ने आज सिविल अस्पताल, ददाहू में कोविड-19 से बचाव व तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया तथा अस्पताल प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने सिविल अस्पताल ददाहू, राजकीय महाविद्यालय ददाहू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू का दौरा किया तथा ग्रांम पंचायत ददाहू कार्यालय में उपस्थित स्थानीय पंचायत के लोगों व आसपास की पंचायतों से आए प्रतिनिधियों, स्कूल व कॉलेज में उपस्थित छात्र-छात्राओं को कोरोना की संभावित तीसरी लहर तथा इसके बचाव हेतू सभी दिशा निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया।
उन्होंने टीकाकरण से छूटे लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया तथा कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क, सामाजिक दूरी व सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया।
Recent Comments