News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) Congress OBC प्रकोष्ठ District Sirmaur unit President जीया लाल शास्त्री का शुक्रवार सायं दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि, नौहराधार में वह अपने गांव निहोग आने वाली Bus का wait कर रहे थे और तभी अचानक Heart Attack आ गया। काफी अरसे से वह रेणुकाजी बांध विस्थापित संघर्ष समिति के सलाहकार के पद पर भी कार्यरत थे।
संघर्ष समिति अध्यक्ष योगेंद्र कपिला, संयोजक पीसी शर्मा, व समिति से जुड़े BJP प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर तथा पूर्व BDC Member मोहन लाल आजाद, क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं व सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ की संगड़ाह, राजगढ़ तथा नौहराधार इकाई ने उनके निधन पर पर गहरी संवेदना जताई। 65 वर्षीय जीयालाल शर्मा शास्त्री Teacher के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और लोग उन्हें जीयालाल शास्त्री के नाम से ही जानते थे।
Congress OBC Cell के जिला अध्यक्ष जीयालाल शास्त्री का Heart Attack से निधन

Recent Comments