News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
उपमंडल पांवटा साहिब में नाके के दोरान एक स्कूटी सवार से नशीले कैप्सूल बरामद किए है | नशे के इस आरोपी को जिला एसआईयू टीम ने नशीली दवा की खेप समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की पुलिस टीम ने भूंगरनी चौक पर नाका लगाया था। इस दौरान स्कूटी सवार व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका गया। आरोपी से 288 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने पुरुवाला थाने में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम नाहन के मुख्य आरक्षी पंकज की टीम ने मंगलवार शाम को भूंगरनी के समीप नाका लगाया था। इस दौरान आरोपी यूसुफ खान पुत्र सैद मोहम्मद अपनी काले रंग की स्कूटी पर बांगरन बाई पास की ओर से भूंगरनी चौक की तरफ पहुंचा। टीम ने स्कूटी की तलाशी ली। तलाशी में स्कूटी की सीट के नीचे एक हल्के पीले रंग के कैरी बैग से 288 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुरुवाला पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
उधर, डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने पुष्टि की है। आरोपी यूसुफ खान पुत्र सैद मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है।
Recent Comments