Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 13, 2025

जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह ठाकुर ने सांसद एवं कांग्रेसी नेता प्रतिभा सिंह के बयान की निंदा की

News portals- सबकी खबर (संगड़ाह)  सिरमौर जिला में पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेला राम शर्मा और भाजपा सिरमौर के जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह ठाकुर ने सांसद एवं कांग्रेसी नेता प्रतिभा सिंह के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की गिरी पार क्षेत्र के लोगों के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासों की सराहना की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह गत दिनो विधायक विनय कुमार द्वारा आयोजित अपने स्वर्गीय पिता डॉ प्रेम सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित श्राद्ध समारोह में बकरों की धाम खाने के लिए अपने दलबल के साथ मांगना बाग पहुंची थी। वहां प्रतिभा सिंह ने अपने स्वर्गीय पति और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा दिलाने के तथाकथित प्रयासों का श्रेय लेने का प्रयास किया था। भाजपा नेताओं ने कहा की हाटी समुदाय का बच्चा बच्चा जानता है कि जब केंद्र सरकार ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से सिरमौर जिला के गिरी पार क्षेत्र के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने के लिए रिपोर्ट मांगी थी तो वीरभद्र सिंह ने उस रिपोर्ट में हाटी समुदाय से अधिक डोडरा कवार और बड़ा भंगाल क्षेत्रों को जनजाति क्षेत्र घोषित करने की वकालत की थी जिससे सिरमौर जिला के गिरी पार क्षेत्र का मामला न केवल ठंडे बस्ते में चला गया अपितु रिजेक्शन की स्थिति में पहुंच गया। 

उस समय का वह रिकॉर्ड आज भी सरकार की फाइलों में उपलब्ध है। भाजपा नेताओं ने कहा की कांग्रेस सरकारों ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह द्वारा छह बार मुख्यमंत्री बनने के बावजूद कभी भी इस मुद्दे पर सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया अन्यथा इस क्षेत्र के लोगों को बहुत पहले अनुसूचित जनजाती वर्ग में शामिल किया जा चुका होता। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने इस क्षेत्र के विशेष जाति के समुदाय को इस मुद्दे के विरोध में उकसाने का कार्य किया और राजनीतिक रोटियां सेकने का काम किया। अब जब प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकारों ने गिरी पार के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल कर लिया है तो कुकुरमुत्तों की तरह अनेक लोग श्रेय लेने के लिए सामने आ रहे हैं। मेला राम शर्मा ने कहा की गिरी पार क्षेत्र के अधिकतर लोग अब पढ़े लिखे गए हैं और सभी अच्छी तरह समझते हैं कि किस सरकार द्वारा हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल किया गया है।

भाजपा उपाध्यक्ष बलबीर सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने हमेशा ही गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण किया है और उन्हें पिछड़े वर्ग से उबारने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए। अब जब भाजपा सरकार द्वारा आम जनता को सीधे लाभ उनके घर द्वार तक पहुंचाए जा रहे हैं तो कांग्रेसी नेता बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी करके बिना बात का श्रेय हासिल करना चाहते हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि विधायक विनय कुमार ने अपने पिता के श्राद्ध के बहाने रेणुका क्षेत्र के महिला मंडलों को दस दस हजार की रिश्वत देने का लालच देकर बनावटी भीड़ दिखाने का प्रयास किया परंतु रेणुका चुनाव क्षेत्र के लोग इस बार प्रदेश में जयराम सरकार के रिपीट मिशन में अपनी आहुति डालकर हाटी समुदाय को जनजाति वर्ग का दर्जा दिए जाने का कर्ज उतारने का मूड बना चुके हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि सिरमौर जिला से इस बार पांचों विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा प्रत्याशी जीत कर विधानसभा जाएंगे और प्रदेश के साथ-साथ सिरमौर जिला में भी रिवाज बदलेंगे।

Read Previous

अमृत काल मे युवाओं की बदौलत ही Bharat विकसित राष्ट्र बनेगा :नरेंद्र मोदी

Read Next

कांग्रेस की बहना Priyanka Vadra , प्रदेश में टूरिस्ट बन कर आ रही आबोहवा को सहलाने :- रशिमीधर सूद

error: Content is protected !!