News portals-सबकी खबर
राजकीय उच्च विद्यालय दीघाली के बाल वैज्ञानिकों ने पहली बार पांवटा साहिब उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरखुवाला में 11 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजित हुआ । इस समेलन में स्कूल दीघाली ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । जिसमे की विज्ञान अध्यपिका पूजा एवं सुरेंद्र कुमार विज्ञान अध्यापक नॉन मेडिकल के मार्गदर्शन में विज्ञान प्रश्नोत्तरी तथा एक्टिविटी कॉर्नर प्रतियोगिता में अंशुल चोपड़ा, वंदना ,हिमांशी चौहान ,वरिष्ठ वर्ग में तथा दिक़्शान्त चौहान ,दीपिका चौहान ,दिव्यांशु पुंडीर, कनिष्ठ वर्ग में विद्यार्थियों ने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया ।
एक्टिविटी कॉर्नर प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग से राजकीय उच्च विद्यालय दीघाली के बाल विज्ञानिक दिक़्शान्त चौहान कक्षा सातवीं ने अपने वर्ग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सर्वश्रेष्ठ एक्टिविटी छात्र का पुरस्कार स्मृति चिन्ह के रूप में प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया । वहीं विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया ।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान आशा देवी सदस्यगण मुख्य अध्यापक अजय शर्मा ,समस्त स्टाफ सदस्यों एवं अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की है । तथा जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में भाग लेने हेतु शुभकामनाएं दी है। विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
Recent Comments