न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
गिरिपार क्षेत्र के डोबरी सालवाला के किसानों को दो सप्ताह से सिंचाई की सुविधा ना मिलने से परेशान किसानों ने सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य विभाग पांवटा साहिब के कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। शिकायत करने के बाद भी विभाग गंभीर नहीं है।
डोबरी सालवाला पंचायत के किसान विशाल चौधरी, तरूणदीप चौधरी, वरूदीप, जगदीप चौधरी, मयूर, अंकुश चौधरी आदि ने बताया की गिरीनदी से डोबरी सालवाला के लिये उठाऊ सिंचाई योजना बनी हुई है तथा दो सप्ताह पहले योजना का बुस्टर खराब होने से एक ही मशीन चल रही है जिसकारण सप्ताह से आधे किसानों को ही सिंचाई के लिये पानी मिल रहा है इस बार में कई बार सिंचाई एंव जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिकायत कि गई थी लेकिन विभाग के अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे है जिस कारण किसानों के खेत सुखे पड़े है। किसानों ने कहा की अगर विभाग ने जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया तो मजबूर होकर हमें सिंचाई एंव जनस्वास्थ्य विभाग पांवटा साहिब के कार्यालय का घेराव करना पड़ेगा जिसके लिये विभाग खुद जिमेवार होगा।
उधर सिचांई एंव जनसंख्या विभाग पांवटा साहिब के सहायक अभियंता काला सिंह ने बताया की में इन दिनों चुनाव डियूटी पर हूं और मुझे इस बारें में कोई जानकारी नहीं है लेकिन संबंधित कनिष्ठ अभियंता को मौके पर भेजा जायेगा।
Recent Comments