News portals- सबकी खबर (शिमला) हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सबसे बड़े मेडिकल कालेज व अस्पताल आईजीएमसी, जिला के सबसे बड़े अस्पताल डीडीयू और प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल मातृ शिशु केएनएच में शुक्रवार को डाक्टरों की डेढ़ घंटे के पेनडाउन स्ट्राइक मरीजों पर भारी पड़ी है।
दूरदराज से आए मरीज और तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मरीज सुबह से ही अस्पतालों का रूख करते हुए पहुंच गए थे, लेकिन पर्ची बनवाने के बाद ओपीडी के बाहर चिकित्सकों का ही इंतजार करते नजर आए। शुक्रवार सुबह से ही तीनों ही अस्पतालों में भीड़ रही और पर्ची बनवाने के बाद ओपीडी के बाहर चिकित्सकों के इंतजार में भूखे प्यासे जांच करवाने के लिए लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। बतौर सुचना के अनुसार शिमला के आईजीएमसी, रिपन व केएनएच अस्पतालों में सुबह डाक्टर ओपीडी में नहीं बैठे। वहीं, बुजुर्ग व बच्चे बैंचों पर बैठकर इंतजार करते दिखे। आईजीएमसी व केएनएच में प्रदेश के कोने-कोने से मरीज आते है, जबकि रिपन अस्पताल में शिमला जिला के अलावा पड़ोसी जिलों सिरमौर, सोलन, किन्नौर व बिलासपुर आदि से लोग उपचार करवाने आते है। ओपीडी के बाहर और अस्पतालों के बाहर लोग चिकित्सकों के इंतजार में खड़े रहे। दूर- दराज से आये मरीजो को बीमारी की हालत में डॉक्टर के इंतज़ार में खड़ा रहना पड़ा |
Recent Comments