Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 15, 2025

राजगढ़ अस्पताल में डा० अंकित पंवर ने किया डबल हर्निया का सफल आपरेशन

News portals-सबकी खबर (राजगढ़ )

जिला सिरमौर के चिकित्सालय राजगढ़ में ऑपरेशन थियेटर फिर से शुरू हो गया है।सर्जन डा० अंकित पंवर ने पिछले सप्ताह अस्पताल में डबल हर्निया सर्जरी को अंजाम दिया था जोकि पुरी तरह सफल रहा।सोमवार को मरीज को डिस्चार्ज कर भी कर दिया गया है। बता दे कि एक ही व्यक्ति में दोनों तरफ हर्निया का यह राजगढ़ अस्पताल में पहला मामला था जिसे डा० अंकित ने एनेस्थेटिक डा० हितेश के साथ इसे सफलतापूर्व अंजाम दिया।डा० अंकित ने बताया कि एक ही व्यक्ति के दोनों तरफ हर्निया के बहुत कम मामले होते है और इस तरह के आपरेशन शिमला जैसे बड़े अस्पतालों में किये जाते है। लेकिन अब ऐसे आपरेशन राजगढ़ में भी किये जायेंगे।उन्होंने बताया कि मरीज की ओपन सर्जरी की गई है जोकि पूर्ण रूप से सफल रही है।

डा० अंकित ने आईजीएमसी शिमला से पिछले वर्ष ही एम्एस करने के उपरांत नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ में बतौर सर्जन ज्वाइन किया था।डॉ आशीष ठाकुर व आशीष धीमान के साथ आपरेशन थियेटर को आरम्भ करते हुए हर्निया के कई आपरेशन किये थे। लेकिन उसके बाद कोरोना के चलते और एनेस्थीसिया चिकित्सक डॉ हितेश की बद्दी में प्रतिनियुक्ती के बाद राजगढ़ अस्पताल में शल्य चिकित्सका का कार्य भी ठप पड़ चूका था। लेकिन उनके आने के बाद डा० अंकित ने इसे फिर से शुरू कर दिया है।डा० अंकित ने बताया कि अभी आपरेशन थियेटर में एक एनेस्थीसिया मशीन सहित बहुत से आवश्यक उपकरणों की कमी है और यदि यह सामान भी उपलब्ध हो जाये तो यहाँ बड़े आपरेशन भी किये जा सकेंगे।

Read Previous

मौसम विज्ञान : प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में चार, पांच और सात अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

Read Next

चिंता जनक खबर -प्रदेश में कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित हुए 378 लोग

Most Popular

error: Content is protected !!