News portals-सबकी खबर (नाहन )
राष्ट्रीय उच्च मार्ग चण्डीगढ देहरादून पर नाहन के दो सडका में आज प्रातः लगभग आठ बजे एक अनियंत्रित ट्राला पथ परिवहन की बस न0 एचपी-18-बी-7342 से जा टकराया। यह बस कालाअंब से नाहन की ओर आ रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो बच्चों सहित 12 लोग घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन में भर्ती करवाया गया है। इनमें एक बच्चें की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे पीजीआई चण्डीगढ रैफर किया गया है।
हादसे की सूचना मिलते विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल घायलों का कुश्लक्षेम पूछने के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचे। उन्होंने घायलों हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।
हादसे में घायल हुए व्यक्तियों की पहचान बीएसएनएल कॉलोनी नाहन के रवि कुमार, कालांअब की रजिया, इटावा के अखिलेश, हरियाणा की सुरजित कौर, पावंटा साहिब के राम प्रताप, कौशलया देवी, धौलाकुंआ के धनवीर सिंह, मोगिनन्द की तमन्ना, अम्बवाला की दीपा ठाकुर, यमुनानगर के गुरूमुख सिंह व परिचालक सरकाघाट के अनिल कुमार के रूप में हुई है।
Recent Comments