News portals- सबकी खबर (नाहन )
नाहन विधानसभा के विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने सोमवार कालाअंब त्रिलोकपुर मुख्य सड़क मार्ग पर खैरी से मीरपुर गुरूद्वारा तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क का निर्माण 2.21 करोड़ की लागत से किया जाएगा।
उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सैनवाला से त्रिलोकपुर क्षेत्र में विकास का नया अध्याय आरंभ हुआ है जिसमें 15 करोड की राशि कालाअम्ब पंचायत की सडकों के निर्माण पर व्यय कि जा रही है तथा त्रिलोकपुर बाईपास रोड 2 करोड रूपये की लागत से बन चुका है। उन्होंने कहा कि अन्धेरी पुल का निर्माण 4 करोड रूपये से पूर्ण कर लोगों को समर्पित कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि त्रिलोकपुर बुडढियो के पुल निर्माण पर 2 करोड रूपये खर्च किए गए है तथा 8.5 करोड रूपये की लागत से अन्धेरी को कौलावाला भूड से जोडने वाली सड़क पर मझाडा पुल का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि कालाआम्ब-सुकेती-नागल-खजुरना सड़क पर 11 करोड़ रूपये व्यय किए जा रहे है। इसी सड़क पर खैरी का नाला पुल के निर्माण पर 2 करोड़ रूपये तथा मारकण्डे नदी पर 9 करोड़ 35 लाख रूपये से पुल का निर्माण किया गया है।
डॉ0 बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार विकास के लिए कटीबद्ध है और इसी दिशा में सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा को प्राथमिकता दे रही है। इसके उपरान्त डॉ0 बिंदल ने माता बालासुन्दरी मन्दिर त्रिलोकपुर में तीन मुर्तियों की विधिवत पूजा अर्चना के साथ स्थापना की तत्पश्चात उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्रिलोकपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा मण्डलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, जिला परिषद सदस्य मनीष चौहान, एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण महेश सिगंल, अधीशाषी अभियन्ता लोक निर्माण बीके अग्रवाल, खण्ड विकास अधिकारी नाहन अनुप शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर अंकुर राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
-0-
Recent Comments