News portals-सबकी खबर (नाहन )
हिमाचल प्रदेश लाॅक डाउन का पहला दिन था। डा. राजीव बिंदल, विधायक नाहन एवं अध्यक्ष भाजपा हि.प्र., एसडीएम नाहन, डीएसपी नाहन, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए निकले।
डा. राजीव बिन्दल ने इस दौरान डिस्इन्फैक्शन के लिए किए जा रहे स्प्रे का निरीक्षण किया और लाॅकडाउन के समय सब्जी, दूध, फल अनाज लोगों को मिले व नियमों की भी अनुपालना हो इसकी सपूर्ण समीक्षा की गई।
इस दौरान वह बाहर से आने वाले लोग जो अपने-अपने घरों में रखे गए हैं, उनकी निगरानी करनेे वाली पैरा मैडिकील की टीम से मिले व सर्वाधिक महत्वपूर्ण डा. यशवंत सिंह परमार मैकिडकल काॅलेज में रोेगियों के देखने का क्रम किस प्रकार रहेगा उसकी भी समीक्षा की।
इस अवसर पर प्रिंसिपल मैेडिकल काॅलेज, प्रशासन मेडिकल काॅलेज, एम.एस. हास्पिटल, एसडीएम, डीएसपी व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद साथ रहे।
डा. राजीव बिंदल ने बताया कि कोरोना वायरस के मददे नजर ओपीडी की व्यवस्थाओं में पूर्ण रूपेण बदलाव किया गया है। आयुर्वेद अस्पताल को खांसी जुकाम के रोगियों के लिए ओपीडी बनाया गया है जहां से सीधा वहां पर आना है, वहां से रोगियों की छंटनी करके विशेषज्ञों को दिखाए जाएंगे। इसी प्रकार आइसोलेशन वार्ड बना दिए गए हैं।
Recent Comments