News portals-सबकी खबर (शिमला )
नूरपुर के वार्ड-छह की निवासी डा. दीक्षिता जसरोटिया ने सेना में कैप्टन बन कर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी सेना में नियुक्ति की खबर मिलते ही परिजनों व शहर में खुशी की लहर दौड़ गई।
उनके पिता राजेंद्र जसरोटिया बीएसएनएल से डिवीजनल इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं व उनकी माता अनुजा जसरोटिया अंग्रेजी विषय की प्रवक्ता के रूप में शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
दीक्षिता जसरोटिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेकेट हार्ट स्कूल डलहौजी व जमा दो की शिक्षा शिवालिक पब्लिक स्कूल पंजाहड़ा से हासिल की है। उन्होंने एमएमयू सोलन से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की व वर्तमान में वह सिविल अस्पताल डलहौजी में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
अपनी मेहनत के बल पर वह सेना की परीक्षा पास कर कैप्टन के पद पर नियुक्त हुई हैं। डा. दीक्षिता जसरोटिया आर्मी अस्पताल पठानकोट में अपनी सेवाएं देंगी।
Recent Comments