न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले बोगधार में आयोजित जनमंच में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सहजल द्वारा अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया गया।
इस दौरान मंत्री ने उपायुक्त सिरमौर को शेष मामलों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। अब तक राज्य उच्च मार्ग से भी वंचित इस क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों के बारिश से बंद होने की आंशका के चलते हांलांकि मंत्री जी एक दिन पहले ही नौहराधार पहुंच गए थे, मगर रविवार को जनमंच स्थल पर पूर्व निर्धारित समय से करीब एक घंटा देरी से सवा ग्यारह बजे पंहुच सके। दरअसल रविवार प्रात: मंत्री विश्राम गृह अथवा स्थानीय भाजपा नेताओं के पास ब्रेकफास्ट करने की वजाय एक पुराने परिचित के घर नाश्ते पर पहुंच गए तथा यही जनमंच में देरी का पहला कारण बताया गया। कुछ भाजपाइयों ने जहां नाश्ते की वजह से कार्यक्रम करीब एक घंटा लेट होने की बात मीडिया कर्मियों को बताई, वहीं बाद में कुछ अन्य नेताओं ने फरियादियों के देरी से आने के चलते कार्यक्रम लेट होने की बात कही।
जनमंच के बीच करीब दस मिनट हल्की बारिश से भी हुई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सहजल खबर लिखे जाने तक सौ के करीब शिकायतों का निवारण कर चुके थे।
जनमंच में सबसे ज्यादा शिकायतें पानी, बिजली, स्वास्थ्य व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं संबंधी आई। कार्यक्रम में उपायुक्त सिरमौर, भाजपा नेता बलबीर चौहान व प्रताप तोमर सहित कईं गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
Recent Comments