महाखुमली में फैसले के मुताबिक इस Election में BJP को समर्थन दे रही है समिति
गिरिपार की 154 पंचायतों में जनजागरण अभियान जारी
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
हाटी मंच के Spokesman डॉ रमेश सिंगटा ने Giripaar को Shedule Tribe Status के पर Hati विरोधी संगठनों व नेताओं द्वारा किए जा रहे भ्रामक प्रचार को दोगलापन व Hypocrisy बताया। बयान में उन्होंने कहा कि, ऐसे लोगों द्वारा एक तरफ जहां अनुसूचित जनजाति दर्जे से SC Community के हक छिनने की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी ओर अब तक Notification न होने की विरोधाभासी बात कह रहे हैं। सिंगटा ने कहा कि, सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में हाटी की प्रचंड लहर चल रही है और लोग अबकी बार केवल और केवल Hati Community को Shedule Tribe Status पर Vote की बात कह रहे हैं। वर्ष 1667 से लंबित इस मांग के पूरे होने के उपलक्ष्य में केन्द्रीय हाटी समिति के आह्वान पर गिरिपार की 154 पंचायतों के 400 गांव में जनजागरण अभियान चला हुआ है।इस दौरान लोगों का बेहतर Response सामने आ रहा है और लोगों को भड़काने वाली ताकतें भी expose हो रहे है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि, हाटी आंदोलन के दौरान छाती पीटकर समर्थन देने व Politics छोड़ने की बात कहने वाले Congress Leaders अब हाटियों के साथ क्यों खड़े नहीं है। हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा व मुख्य प्रवक्ता डॉ रमेश सिंगटा ने कहा कि, हाटी समुदाय को 55 सालों में पहली बार न्याय मिला है और BJP के नैत्रित्व वाली केंद्र सरकार ने अनुसूचित जनजाति दर्जे के रूप में Justice दिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि, मांग पूरी न होने तक जय हाटी, जय माटी का नारा बुलंद करने वाले गिरिपार के Congress MLA अब लोगों को क्यों बांट रहे हैं ? उन्होंने कहा कि, समिति गांव-गांव तक लोगों को हाटी मामले की विस्तृत जानकारी दे रही है और सहयोग की Appeal कर रही है। उन्होंने कहा कि, झूठ की बुनियाद पर सियासी फसल काटने वाले इस बार कामयाब नही होंगे। गौरतलब है कि, गिरिपार की करीब 1.60 लाख की स्वर्ण आबादी को ST Status संबंधी केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद जहां केंद्रीय हाटी सहित अध्यक्ष डॉ अमीचंद कमल BJP को इस विधानसभा चुनाव में समर्थन का ऐलान कर चुके हैं, वहीं जनजाति दर्जे का विरोध कर रही गिरिपार अनुसूचित जाति अधिकार संरक्षण समिति पर भी Congress से गुप्त समझौते के आरोप लग रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्र में जमकर Cast based Polarisation भी हो रहा है।
Recent Comments