चार माह बाद एसडीएम का खाली पद भरे जाने से जल्द पूरे होंगे लंबित कार्य
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में 4 माह से खाली चल रहे एसडीएम के पद पर डॉ विक्रम नेगी द्वारा कार्यभार ग्रहण किया जा चुका है। 2014 के बैच के एचएएस अधिकारी डॉ विक्रम इससे पूर्व बतौर ऐसी प्रोटोकॉल परमाणु कार्यरत थे। विक्रम नेगी किन्नौर जिला के रहने वाले हैं तथा प्रशासनिक अधिकारी बनने से पहले वह करीब तीन साल आयुर्वेदिक विभाग में चिकित्सक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
मंगलवार को हुई बातचीत में डॉ विक्रम ने कहा कि, प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं को सही ढंग से लागू करना, कमजोर व पिछड़े तबके के लोगों के काम प्राथमिकता के आधार पर करना व कोरोना से बचाव संबंधी सावधानियां इंप्लीमेंट करना आदि उनकी प्राथमिकताएं रहेगी। सोमवार को उन्होंने उपायुक्त कार्यालय सिरमौर में कार्यभार ग्रहण किया। गौरतलब है कि, 17 अगस्त को बतौर एडीसी कांगड़ा ट्रांसफर हुए एसडीम संगड़ाह राहुल कुमार की जगह इससे पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा तीन अधिकारियों के तबादले किए गए थे |
जिन्होंने यहां ज्वाइन नहीं किया तथा बाद में उनके तबादले अन्य जगह किए गए।। एसडीएम का पद खाली रहने से यहां सोसायटी रजिस्ट्रेशन, प्रशासनिक, कोर्ट केस व आरएलए संबंधी विभिन्न कार्य चार माह से लंबित रहने से परेशानी झेलनी पड़ रही थी। उपायुक्त कार्यालय से गत माह यहां बतौर कार्यवाहक एसडीएम प्रतिनियुक्त किए गए प्रोबेशनर आईएएस राहुल जैन भी कुछ दिन पहले छुट्टी पर चले गए थे। गत 8, नवम्बर को यहां जनमंच के दौरान भी एसडीएम का पद खाली होना चर्चा में रहा। बहरहाल एसडीएम की नियुक्ति से यहां चार माह से लंबित विभिन्न कार्य जल्द पूरे होने की उम्मीद है।
Recent Comments