News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
राजकीय अर्द्ध चालक परिचालक महासंघ की संगड़ाह इकाई की बैठक विश्राम गृह परिसर मे यूनियन के प्रधान जगदीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में दो दर्जन के करीब चालक परिचालक एवं ओपरेटरों ने भाग लिया।
बैठक में चालकों एवं परिचालकों ने अपनी अपनी समस्याएं रखीं जिस पर संघ के प्रधान जगदीश कुमार ने सभी की समस्यायों को सुनने के उपरांत जिला कार्यकारिणी के समक्ष रखने की बात कही। बैठक में उपप्रधान अनिल कुमार,सत्याराम, नारायण सिंह,जयपाल ठाकुर, बैठक में परिचालकों तथा ऑपरेटरों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में जिला के अध्यक्ष मानसिंह बतौर विशेष अतिथि मौजूद मोजूद रहे।
Recent Comments