News portals-सबकी खबर (डेस्क – संगड़ाह)
उपमंडलीय पुलिस अधिकारी संगड़ाह शक्ति सिंह ने स्थानीय व्यपार मंडल के साथ एक दिवसीय बैठक मे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा की, खुद भी ट्रैफिक नियमों का पालन करें और इस बारे अपने परिचितों को भी जागरुक करें। उन्होंने कहा कि, मोटर वाहन अधीनियम 1988 मे सन्शोधन उपरान्त प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत जुर्माना बढ़ाया गया है।
पुलिस उपमंडल संगड़ाह मे मंगलवार व बुधवार को दो दिवसीय यातायात जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्र के वाहन चालकों व मालिकों को यातायात नियमों के बारे में सचेत किया गया और इस दौरान चालान नही काटे गए। एसडीपीओ ने कहा की, कल से कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके साथ किसी भी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाएगी। इसके अलावा संगड़ाह बाजार मे पार्किंग की व्यवस्था फर भी चर्चा की गई।
उन्होंने संगड़ाह बाजार मे हाल ही मे एक व्यापारी को चरस बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर करने की जानकारी देते हुए कहा कि, यदि किसी के पास मादक पदार्थो मे संलिप्त लोगों की सूचना हो तो पुलिस को जानकारी दें। उन्होंने व्यापारियों को पॉलिथीन एवं थर्माकोल से बने उत्पादों का प्रयोग न करने को कहा।
उन्होंने दुकानदारों को बताया की, 18 वर्ष से कम आयु के युवकों को सिगरेट, शराब व तंबाकू आदि उत्पाद बेचना कानूनन अपराध बताया। बैठक में गिरीश राणा, राजेन्द्र, अजय पुंडीर, जीवन चौहान, चेत सिंह तोमर, सुधीर पुन्डीर, सोम प्रकाश, विद्या दत्त शर्मा, धर्म पाल शर्मा व यशपाल आदि व्यापारियों के अलावा स्थानीय पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
Recent Comments