Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

बदलते मौसम से दो महीनो में 31 घरो से लोग हुए बेघर

News portals-सबकी खबर (शिमला ) प्रदेश में गत दो महीनों में लगातार मौसम में हो रहे बदलाव का बड़ा असर नुकसान के तौर पर सामने आया है। राज्य सरकार को फील्ड से भेजी गई रिपोर्ट में इस अवधि के दौरान 31 घर धराशायी हुए हैं। इन घरों के गिरने की वजह से सभी परिवार बेघर हो गए हैं। इनमें से आठ पक्के जबकि 23 कच्चे मकान बारिश की वजह से गिरे हैं। राजस्व विभाग ने एक मार्च से पांच मई के बीच हुए नुकसान का आंकड़ा सार्वजनिक किया है। इस रिपोर्ट में चंबा और कुल्लू जिलों में सात-सात मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। शिमला और मंडी छह-छह, सिरमौर में दो जबकि किन्नौर, सोलन और ऊना में एक-एक मकान ध्वस्त हुआ है। 92 करोड़ 92 लाख रुपए के नुकसान का आकलन अभी तक किया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले साल आई आपदा के बाद राज्य सरकार ने मकान धराशायी होने के मुआवजे में बढ़ोतरी का फैसला किया था। पहले घर के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने पर एक लाख 30 हजार रुपए मुआवजा राज्य सरकार की तरफ से दिया जाता था, जबकि गत साल इसे पांच गुना बढ़ाकर सात लाख रुपए कर दिया है और ये नियम कच्चे और पक्के दोनों तरह के मकानों पर लागू हैं।प्रदेश में मार्च के बाद पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए 31 मकानों को राज्य सरकार की ओर से अब दो करोड़ 17 लाख रुपए का मुआवजा मिलना है। यह मुआवजा राजस्व विभाग की रिपोर्ट के आधार पर दिया जाएगा। इसी अवधि के दौरान प्रदेश में 140 मकान आंशिक तौर पर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। राज्य सरकार ने आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त मकानों के लिए मुआवजे की राशि में भी बदलाव किया है। आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को राज्य सरकार अब एक-एक लाख रुपए मुआवजा देगी, लेकिन इसके लिए इन मकानों की रिपोर्ट राजस्व विभाग देगा। प्रदेश में दो महीनों में बेमौसम बरसात की वजह से नुकसान हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने बर्फबारी के मौसम के देर तक चलने को भी इस नुकसान की बड़ी वजह करार दिया है। अब यह रिपोर्ट राज्य सरकार तक पहुंच गई है और इसमें सुधार के साथ लोकसभा चुनाव के बाद ही फैसला सामने आ पाएगा।

Read Previous

हस्तश्ल्पि एवं हथकरघा निगम की शाखा को विभाग ने किया बंद,सैकड़ों लोग हो जाएगें बेरोजगार

Read Next

मनजीत सिंह ठाकुर समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल

error: Content is protected !!