News portals-सबकी खबर (शिमला )
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन और कर्फ्यू के कारण हिमाचल में सौ से अधिक शादियां टल गई हैं। भीड़भाड़ जुटाने की मनाही के चलते कई आयोजन टालने पड़ गए हैं। विवाह, मुंडन, जनेऊ संस्कार और गृह प्रवेश आदि शुभ कार्यों पर भी रोक लग गई है।
देश भर में लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा। ज्योतिषियों के अनुसार 14 अप्रैल के बाद शादी समारोह के लिए शुभ मुहूर्त हैं, जो मई महीने तक चलेंगे। शुभ कार्यों पर विराम लगने से पंडितों का काम भी चौपट हो गया है। उधर, 31 मार्च महीने को बिना बैंड बाजे और धाम दिए ही कर्मचारी और अधिकारी रिटायर होंगे। वे भी किसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं कर पाएंगे।
ऐसे में समाज, घर-परिवार और नाते-रिश्तेदारों में प्रस्तावित शुभ कार्यों पर भी कोरोना की मार पड़ती दिख रही है। प्रदेश में जो आयोजन होंगे भी वे सन्नाटे और बेहद सीमित लोगों के बीच रस्मी तौर पर मनाए जाएंगे। शुभ आयोजनों पर पड़ी कोरोना की मार ने पंडितों समेत बैंड-बाजा वालों, फोटोग्राफर, करियाना, डीजे व टेंट व्यवसायियों और बोटियों का कामकाज और बुकिंग भी चौपट कर दी है।
Recent Comments