News portals-सबकी खबर (ऊना)
ऊना जिला में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते जिला में एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या 78 पहुंच गई है, जबकि आज भी कुछ नए क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल होंगे। मंगलवार को भी जिला की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के कारण संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इस संबंध में उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी।
Recent Comments