News portals-सबकी खबर (सोलन)
दीपों के त्योहार दीपावली को लेकर शुक्रवार को सोलन के बाजारों में खूब रौनक देखने को मिली। दीपावली से एक दिन पूर्व हजारों की संख्या में उमड़े ग्राहकों ने बाजार पहुंचकर जमकर खरीदारी की। इस दौरान कपड़ों की दुकानों, ज्वेलर्स शॉप, बर्तन की दुकानों सहित पटाखों व मिट्टी के दीयों को खरीदते हुए लोग नजर आए।
सोलन के माल रोड व मुख्य बाजारों में तो अच्छी खासी भीड़ देखी गई। वहीं, ऐतिहासिक ठोडो मैदान में लगाए पटाखों के स्टॉल पर भी ग्राहक उमड़े विशेषकर बच्चों व युवाओं ने वहां पहुंचकर अपने मनपसंद पटाखे व आतिशबाजी खरीदी।
इसके अलावा छोटी दिवाली को देखते हुए लोगों ने शाम के समय अपने घरों को खूबसूरत लाइटों से सजाया और रंगोली व फूलमालाओं से भी अपने घरों की सजावट। परिवार के लोगों ने मिलकर पूजा-अर्चना की और दीप जलाए। शहर में सुबह से ग्राहकों का आना शुरू हो गया था। सोलन जिला के विभिन्न क्षेत्रों सहित साथ लगते सिरमौर व शिमला जिला के क्षेत्रों से आए लोग खरीदारी करते नजर आए।
मिट्टी से बने दियों के महत्व को देखते हुए इस वर्ष लोगों ने दियों को भी खरीदा, जिससे सड़क किनारे फड़ी लगाकर सामान बेचने वालों की भी खूब चांदी हुई। दीपावली के शुभ अवसर पर बघाट बैंक के चेयरमैन व पार्षद पवन गुप्ता ने नगर निगम के कर्मियों को मिठाई बांटी। उन्होंने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर सभी कर्मियों विशेषकर सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई बांटी।
Recent Comments