News portals- सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कई स्थानों पर बादल रहे तथा कई स्थानों पर बारिश हुई | वही शिमला व सिरमौर सहित कई जिलो में रविवार से ही बारिश जारी है | मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 19 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है |
हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक वर्षा वाला जिला काँगड़ा के धर्मशाला में 24 घंटों के दौरान धर्मशाला में अत्याधिक 215.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन होने से कई सड़कें ठप हैं।
कई पेयजल परियोजनाएं व बिजली ट्रांसफार्म भी ठप पड़े हैं। कांगड़ा जिले में भी भारी बारिश से व्यापक नुकसान हुआ है। वही अन्य जिलो में मकान मलबे में दब कर जान माल का भारी नुकसान हुआ है | भारी बारिश के चलते पहाड़ी इलाको में रह रहे लोगो को काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है | साथ ही भूस्खलन से शाहपुर की बोह घाटी को जोड़ने वाली सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
Recent Comments