News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनना बंद होने के कारन हिमाचल की गाड़ियों के दूसरे राज्यों में चालान हो रहे हैं। इससे परेशान वाहन चालकों का कहना है कि अब यह प्लेट बीबीएन में नहीं मिल रही हैं। पिछले कई माह से ये प्लेटें नई गाड़ी के साथ एजेंसी से ही लगकर आ रही हैं। जिन पुरानी गाड़ियों के नंबर प्लेट टूट गई हैं, उनकी जगह दूसरी प्लेट रिप्लेस नहीं हो रही हैं
उधर, नालागढ़ के एआरटीओ रोशन लाल ने बताया कि सरकार ने जिस एजेंसी को यह काम दिया था, उसने अपना काम बंद कर दिया है। कुछ समय तक ऊना में यह प्लेट बनती रही, लेकिन अब वहां भी यह नहीं बन रही है। सरकार ने दूसरी कंपनी को इसका ठेका दिया है। दूसरी ओर सोलन स्थित टोयोटा कंपनी के कार्यालय प्रवक्ता शिक्षा चौहान ने नई गाड़ी की नंबर प्लेट तो कंपनी जारी करती है, लेकिन पुरानी गाड़ियों की नंबर प्लेट नहीं देते हैं।
बद्दी के उद्योगपति अशोक राणा ने बताया कि उनकी गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट टूट गई। वह इसे बनाने को नालागढ़ आरएलए कार्यालय गए तो वहां प्रभारी हेमराज ने उन्हें बताया कि अब यहां यह प्लेट बनना बंद है। जहां से गाड़ी ली है, वहीं यह बनती है। राणा ने सोलन स्थित टोयटा कंपनी में संपर्क किया, लेकिन कंपनी संचालकों ने बताया कि उन्हें केवल नई गाड़ी की नंबर प्लेट देने का अधिकार है। पुरानी गाड़ी का नहीं। बीबीएन समेत पूरे हिमाचल में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहनों में लगाना सुनिश्चित किया है।
Recent Comments