News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंचायत बड़वास के समीप आज सुबह पहाड़ गिरने से जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का बड़ा हिस्सा चपेट में आया है वही विधानसभा क्षेत्र शिलाई का सम्पर्क टूट गया है, 33 केवी बिजली लाईन क्षतिग्रस्त होने से समूचा उपमंडल अंधेरे में चला गया है, वही क्षेत्र से सब्जी मंडी जाने वाली सैकड़ों गाड़ियां खड़ी हो गई है। पहाड़ गिरने से क्षेत्र वासियों का सम्पर्क जहां प्रदेश से कट गया है तो वही करोड़ो रूपये का आर्थिक नुकसान क्षेत्र वासियों की नींदे उड़ा रहा है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 707 गिरिपार क्षेत्र की भाग्यरेखा कही जाती है यही मार्ग जिला शिमला, उत्तराखण्ड प्रदेश के ऊपरी हिस्से से नगदी सब्जियां, बागवानी फसलें व अन्य सभी साधनों को क्षेत्र से शहर व शहर से क्षेत्र में पहुंचाने का माध्यम है, दिनरात राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से सेड़कों गाड़ियां मंडी पहुंचती है जिनका मार्ग बंद हो गया है।
हालांकि प्रसाशन, एनएचएआई सहित आरजीवी कंपनी मार्ग को खोलने के प्रयास कर रही है लेकिन कितने समय बाद खुलेगा इसकी पुख्ता पुष्टि होनी बाकी है।
शिलाई विधानसभा की लगभग 48 ग्रामं पंचायते, जिला शिमला का चौपाल उपमंडल, रोहडू क्षेत्र व उत्तराखण्ड प्रदेश के भाबर जौनसार के ऊपरी क्षेत्र सहित लगभग 100 से अधिक ग्रामं पंचायतों के लाखों लोगों का सम्पर्क टूट गया है, शिलाई को जाने वाली विधुत सप्लाई बाधित होने से लगभग 60 पंचायतों में बिजली बाधित हो गई है बिजली बन्द होने से क्षेत्र में सभी विधुत उपकरण बन्द हो गए है, सरकारी कार्यालय में सभी कार्य प्रभावित हो गए है।
उलेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर इससे पहले इस तरह पहाड़ टूटने की सूचनाएं नही आई है, पावटा साहिब से लेकर गुम्मा तक कच्छी ढांग को छोड़कर कही भी तबाई का मंजर सामने नही आया है बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर बैतरतीव मलवा फैकने व इलीगल माईनिंग होने के कारण पहाड़ दहला उठा है और भारी मात्रा में टूट गया है, जो भविष्य के लिए अच्छे सकेंत नही है।एनएचएआई प्राधिकरण अधिकारी विवेक पांचाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पहाड़ गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग 707 टूट गया है विभाग सहित मौका पर कार्य कर रही कम्पनी ने राहत कार्य शुरू कर दिया है क्षेत्र वासियों की परेशानियां को मध्यनजर रखते हुए पहले से अच्छा मार्ग बनाकर दिया जाएगा। आरजीवी कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल कुमार डे ने बताया कि एक लंबे स्पेस में पहाड़ टूटा है इसलिए सड़क बनाने में समय लगेगा, कम्पनी सड़क को खोलने के हरसम्भव प्रयासकर रही है ।
उधर,उपमंडलाधिकारी पावटा साहीब विवेक महाजन बताते है कि जब तक राष्ट्रीय राजमार्ग नही खुलता है तो सभी क्षेत्रवासियों से अपील की जाती है कि केवल जरूरी कार्य के लिए घर से बाहर निकले तथा जोंग लिंक मार्ग को बेकल्पिक मार्ग के तौर पर इस्तेमाल करें। क्षेत्र में लगातार बरसात हो रही है इसलिए सुरक्षित रहे, मौका पर राहत कार्य जारी है प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रहा है।
Recent Comments