News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली पालर खड्ड पर मौजूद झूला पुल के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने अथवा टूटने से भावण व भराड़ी पंचायत का संपर्क कट गया है। इन पंचायतों के ग्रामीणों को एक दूसरे गांव को जाने के लिए नौहराधार व हरिपुरधार होकर करीब 60 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। भराड़ी से गांव भावण तक हालांकि कच्ची सड़क भी गत वर्ष तैयार हो चुकी है, मगर पुल न होने तथा खड्ड मे पानी ज्यादा होने के चलते यहा गाड़ियां भी क्रॉस नहीं हो सकती।
भराड़ी-भावण-संगड़ाह मार्ग मे सुधार व 2 छोटे पुल निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा हालांकि, करीब 12 करोड़ डीपीआर तैयार की जा चुकी है, मगर अब तक नाबार्ड से बजट उपलब्ध होना शेष है। पंचायत प्रधान राजेश शर्मा ने विभाग व प्रशासन से जल्द यहां पैदल फुटब्रिज बनाने के लिए बजट उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि, गत सप्ताह से क्षेत्र में जारी बारिश के दौर के चलते खड्ड में पानी काफी बढ़ गया है तथा लोग मजबूरन 40 साल पुराने टूटे पुल से गुजरने का जोखिम उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि, कार्यवाहक बीडीओ संगड़ाह हरमेश ठाकुर पुल का निरीक्षण कर यहां आवाजाही बंद करने के निर्देश दे चुके हैं। पंचायत द्वारा भी इस पुल से लोगों को आने जाने से रोकने की कोशिश की जा रहा है, ताकि अनहोनी न हों। गौरतलब है कि, अब तक पुल निर्माण के लिए बजट मिलना शेष है।
Recent Comments