News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
कोरोना महामारी के संकट में सिरमौर जिला में व्यापारियों की दुकानों से रेट लिस्ट गायब है। हालत यह है कि उपभोक्ताओं से व्यापारी व खासकर फल व सब्जी विक्रेता मुंह मांगे दाम वसूल रहे हैं। सरकार द्वारा कोरोना अवधी के दौरान जो कोरोना कफ्र्यू लागू किया गया है उस दौरान तीन घंटे के निर्धारित समयावधि के दौरान जिला सिरमौर के नाहन शहरऔर पांवटा साहिब में फल व सब्जी विक्रेता लोगों से मनमर्जी के दाम उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर वसूलते नजर आ रहे हैं।
पांवटा साहिब में शहर के विभिन्न हिस्सों में फल व सब्जी विक्रेताओं ने अपनी दुकानें तो खोली हुई थी, परंतु हर दुकान पर व्यापारी अपनी मर्जी के दाम वसूल रहे थे। हैरानी की बात तो यह है कि किसी भी फल व सब्जी विक्रेता की दुकानों में रेट लिस्ट नहीं थी। ऐसे में व्यापारियों के मुंह में जो भी रेट आ रहा था ग्राहकों के उपर उसे थोपा जा रहा था। ग्राहक मजबूर हैं कि आखिरकार तीन घंटे की अवधी में उन्होंने कोरोना एसओपी का भी पालन करना है तथा अपने घर भी निर्धारित समय अवधी के दौरान वापिस पहुंचना है। ऐसे में व्यापारी भी इसका लाभ उठा रहे हैं।
प्रशासन व विभागीय अधिकारी भी तर्क रखते हैं कि तीन घंटे की अवधी के दौरान स्वयं का ध्यान रखा जाए या बाजारों की चैकिंग की जाए। लिहाजा लोगों की जेब का ध्यान आखिर कौन रखेगा। नाहन शहर के विभिन्न हिस्सों में फल व सब्जियों की दुकानें प्रतिदिन सुबह आठ बजे से 11 बजे तक खुल रही हैं। इसके अलावा अन्य आवश्यक दुकानों को भी इसी अवधी के दौरान दुकानें खोले जाने की अनुमति है।
Recent Comments