Newsportals सबकी खबर
सेना के वाहनों में खाद्यान्न सामग्री भी सीमा क्षेत्र में पहुंचाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, आईटीबीपी उत्तरी कमान के उच्च अधिकारी तीन दिन से सीमा क्षेत्र में ही डटे हुए हैं। वे सीमा क्षेत्र बाड़ाहोती के निरीक्षण पर भी गए। चीन और नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, 24 घंटे पल-पल की गतिविधियों पर नजर रख रहे भारतीय जवान लद्दाख के गलवां घाटी में भारत-चीन के बीच चल रही तनातनी के बाद से सेना और आईटीबीपी के साथ ही खुफिया तंत्र अलर्ट है। लगातार सीमा क्षेत्र की घेराबंदी की जा रही है।
शुक्रवार को चमोली जिले में आसमान में सेना के हेलीकॉप्टर भी घूमते दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि आईटीबीपी के उत्तरी कमान के उच्च अधिकारी तीन दिनों से बाड़ाहोती क्षेत्र में हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। सेना की ओर से पर्याप्त मात्रा में असलहे व तोपें भी सीमा क्षेत्र में पहुंचा दी गई हैं। चीमा सीमा पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे सेना व आईटीबीपी के अधिकारी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर विवाद के चलते चमोली जिले से लगी चीन सीमा पर सेना की अलर्टनेस ज्यादा बढ़ गई है। शनिवार को जोशीमठ स्थित सेना के ब्रिगेड हेड क्वार्टर में सेना के उच्च अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें चमोली जिले से लगी सीमा पर हो रही गतिविधियों की जानकारी ली गई। इसके बाद सेना व आईटीबीपी के अधिकारियों ने सीमा पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।
सूत्रों के अनुसार शनिवार को जोशीमठ स्थित सेना के हेलीपैड पर दो चेतक हेलीकॉप्टर लैंड हुए। बताया जा रहा है कि बरेली से ले. जनरल यहां की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं। उन्होंने 9 पर्वतीय माउंट ब्रिगेड जोशीमठ में सेना के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीमा की गतिविधियों की जानकारी ली। वहीं आईटीबीपी के उत्तरी कमान के एक अधिकारी भी सीमा पर स्थिति का जायजा लेने गए हैं। मालूम हो की लद्दाख की गलवां घाटी में भारत और चीन के बीच बनी तनातनी की स्थिति के बाद चमोली जिले से लगी चीन सीमा पर भी आईटीबीपी और सेना मुस्तैद है। सीमा पर सेनाओं की अलर्टनेस बढ़ गई है। आईटीबीपी और सेना के उच्च अधिकारी लगातार सीमा की हर पल की जानकारी ले रहे हैं। सीमा पर प्राइवेट ट्रकों से भी जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है।
Recent Comments